छत्तीसगढ़ - बोर्ड के नतीजे जारी करने से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लिया यह फैसला / तीनो लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत भाजपा के लिए काफी उत्साहजनक - दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा / छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बलेरो ने मोपेड सवारो को मारी टक्कर , हादसे में भांजे की मौके पर तो मामा की हॉस्पिटल में मौत / चुनाव के बाद बंद हो जाएगी महतारी वंदन योजना?? , सीएम साय ने किया खुलासा , बोले- वित्त मंत्री को दिया जा चुका है निर्देश / रिजल्ट जारी होते ही शुरू हुआ खुदकुशी का सिलसिला , एक के बाद एक सात छात्रों ने की आत्महत्या / छत्तीसगढ़ - वर-वधु , घराती , बाराती , नाई और पंडित सभी के खिलाफ FIR दर्ज , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ - महिला प्रिंसिपल के पीछे पड़ा जोगी कांग्रेस का नेता हैप्पी सिंह , FIR होते ही हुआ फरार / छत्तीसगढ़ - शादी की खरीददारी करने निकले पिता-पुत्री की सड़क हादसे में मौत , युवती की तीन दिन बाद होने वाली थी शादी / छत्तीसगढ़ - मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला , जान बचा कर भागे लोग , मतदान रहा बंद / 
पूर्व विधायक स्व युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार आज नही होगा , मंगलवार को अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर को आराम पैलेस में रखा जाएगा

   cgwebnews.in   

पूर्व विधायक स्व युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार आज नही होगा , मंगलवार को अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर को आराम पैलेस में रखा जाएगा

93.52

जशपुर
जशपुर 20 सितम्बर 2021 - जशपुर राज परिवार के सदस्य और पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव  का आज सुबह 4:30 बजे निधन हो गया है. बैंगलुरु के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. पिछले दो दिनों से उन्हें वेंटिलीटर पर रखा गया था. युद्धवीर का पिछले एक महीने से लिवर का इलाज चल रहा था. उनके पार्थिव शरीर को जशपुर लाया जा रहा है. मंगलवार को अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आराम पैलेस में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार भी कल ही होगा।

वे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे. युद्धवीर चन्द्रपुर से विधायक, संसदीय सचिव और ब्रेवरेजेस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उल्लेखनीय है कि युद्धवीर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध हस्तियों में से एक थे. वे किसी न किसी बहाने सुर्खियों में रहते थे. 5 महीने पहले भी नवा रायपुर इलाके में हुए हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची थी. उस वक्त उनकी गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया था. उसे बचाने के लिए उन्होंने  गाड़ी सड़क की दूसरी दिशा में घुमा दी थी. इससे कार डिवाइडर से टकरा गई थी. जूदेव को सीने में हल्की चोट आई थी. इसके बाद वे खुद ही गाड़ी चलाकर मोवा स्थित बालाजी अस्पताल पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे युद्धवीर

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कद्दावर नेता स्व. दिलिप सिंह जूदेव के पुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव फेसबुक व अन्य दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने पोस्ट व बयानों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. साल 2019 में उनकी एक FB पोस्ट भी वायरल हुई थी. ये पोस्ट उन्होंने खनन से जुड़े उद्योगपतियों के लिए लिखी थी. इस पोस्ट के बाद से सियासी गलियाआरों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था.  युद्धवीर सिंह जूदेव ने फेसबुक पर लिखा था- ‘हमारी चट्टानों को चीरने से पहले अपना जीवन बीमा करवा लें. ‘सन्ना क्षेत्र के निवासी, जो मुश्किल वक्त में साथ देते हैं, सुना है कोई हेलीकॉप्टर लगातार ऊपर से गुजर रहा है. सरकार कोई भी हो लेकिन, सतर्क हो जाएं’

उनकी इस पोस्ट पर भी सियासत हुई थी गरम

उन्होंने 2018 में झीरमघाटी कांड और कांग्रेस नेता स्व. नंदकुमार पटेल को याद किया था. उनकी ये पोस्ट भी चर्चा का विषय बन गई थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था- अगर झीरमघाटी कांड नहीं होता तो स्व. नंदकुमार पटेल आज मुख्यमंत्री होते. झीरम नरसंहार में नंदकुमार पटेल सहित कांग्रेस के कई आला नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. तब नंदकुमार पटेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/