जांजगीर चाम्पा - मनका दाई मंदिर में हुई चोरी में अंतर्राज्यीय गिरोह का हाथ , 04 गिरफ्तार , दो फरार / जांजगीर चाम्पा - तालाब में नहाने के दौरान बच्चे के मुँह में घुसा जिंदा मछली , गंभीर हालत में सिम्स रिफर / छत्तीसगढ़ - कांग्रेस इस सीट पर बदल सकती है प्रत्याशी , खतरे में पड़ी नेता जी की टिकट?? / छत्तीसगढ़ में कहीं प्रचार नहीं कर पाएंगे भूपेश बघेल ?? , जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचा यह मामला / छत्तीसगढ़ - कांग्रेसी नेता को कांग्रेसियो से जान का खतरा , SP से मांगी 24 घंटे की सुरक्षा / छत्तीसगढ़ - कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इन तीन बिंदुओं पर दिया सुझाव / छत्तीसगढ़ - टिकट के लिए आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता ने जिद छोड़ी , आमरण अनसन किया खत्म / महिला और तीन नाबालिगों के बेरहमी की हत्या से मची सनसनी , इलाके में दहशत का माहौल / 238 बार चुनाव हारने के बाद 239 वा चुनाव लड़ने की तैयारी , जाने कौन है ये जिद्दी प्रत्याशी / 
प्रदेश के शराब प्रेमियो को तगड़ा झटका , 01 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें , नई आबकारी नीति तैयार

   cgwebnews.in   

प्रदेश के शराब प्रेमियो को तगड़ा झटका , 01 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें , नई आबकारी नीति तैयार

13.99

नई दिल्ली
नई दिल्ली 16 सितम्बर 2021 - दिल्ली में अक्टूबर से निजी शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच यानि 47 दिन तक सिर्फ सरकारी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली को 32 जोन में बांटकर लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 

अब दिल्ली में आगामी 17 नवंबर से नई आबकारी नीति के तहत दुकानें खेलेगी। इस दौरान यानि एक अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच सिर्फ सरकारी दुकानों पर सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। इसपर होने वाले किल्लत पर सिसोदिया ने कहा कि यह ट्रांजिशन पीरियड होगा। ऐसे में सरकारी दुकानों पर बिक्री होगी तो दिक्कत नहीं आएगी। 

दिल्ली में वर्तमान में 720 से अधिक सक्रिय शराब की दुकानें है। इसमें 260 दुकानों का लाइसेंस निजी हाथों में दिया गया है जबकि 460 सरकारी दुकानें है। इसमें 88 दुकानें ऐसी है जिनमें सिर्फ देशी शराब की बिक्री होती है। सभी 32 जोन में लाइसेंस के आवंटन के बाद सरकार ने निजी शराब की दुकानों का जो लाइसेंस 30 सितंबर तक के लिए बढाया था उसे अब आगे जारी नहीं करेगी। 

इसके चलते एक अक्टूबर से सभी 260 शराब की दुकानें बंद हो जाएगी। इनकी जगह नई आबकारी नीति के तहत जारी लाइसेंसधारी 17 नवंबर से नई आबकारी नीतियों के तहत दुकानें खोलेंगे। इस तरह अक्टूबर से अगले 47 दिन तक दिल्ली में सिर्फ सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड के सयम जब हम आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे है। उस समय नई आबकारी नीति से हमें हर साल 3200 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। वर्तमान में नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस आवंटन से ही सरकार को 8900 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है। दस्तावेजों के मुताबिक यह राजस्व सरकार के अनुमान 7042 करोड़ से 26.7 फीसदी अधिक है। इसके अलावा नए ब्रांड की मंजूरी व अन्य एक्साइड ड्यूटी से भी सरकार को राजस्व मिलेगा। इस तरह कुल 10 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस नीति से ना सिर्फ सरकार का राजस्व बढ़ेगा जबकि एक्साइज की चोरी भी रूकेगी। इसके साथ दिल्ली में शराब माफियाओं को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक दिल्ली में कई वार्ड ऐसे है जहां एक भी दुकान नहीं है कई ऐसे है जहां 10-15 दुकानें है। हमने दिल्ली को 32 जोन में बांटकर इसका रेशनलाइजेशन भी किया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब की दुकानें अब जेल जैसी नहीं होगी। वहां भीड़ भी नही लगेगी। शराब की दुकानों के लिए कम से कम 500 वर्गमीटर की जगह चाहिए। यही नहीं शराब की बिक्री का काउंटर सड़क की तरफ नहीं होगा। यानि दुकान के अंदर ही यह काउंटर होगा। जिसेस लोगों क जाल के अंदर हाथ डालकर शराब नहीं खरीदना होगा। कोई भी व्यक्ति अंदर दुकान में आकर खुद शराब लेकर जा सकता है। सीसटीवी से निगरानी की जाएगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां भीड़ या कतार ना लगे। दिल्ली में एयरपोर्ट जोन में 24 घंटे दुकान खुलेगी। बाकी जगहों पर सुबह 10 से रात 10 बजे तक दुकान खुलेगी। इसके अलावा दिल्ली में सुपर प्रीमियम शराब की दुकानें भी होगी। 
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/