सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? , कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? / सक्ती - बीजेपी सांसद गुहाराम ने भी किया था विकास का वादा पर 5 साल रहे लापता , अब क्या कहती है जनता / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - दामाद ने ससुर को मारी गोली , वारदात के बाद आरोपी दामाद हुआ फरार / छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी , केंद सरकार ने जारी की अधिसूचना / दूल्हा हुआ गिरफ्तार , दुल्हन की माँ की तलाश में जुटी पुलिस , देखते ही करेगी गिरफ्तार , जाने क्या है मामला / छत्तीसगढ़ - प्रेमी की शादी में पँहुच गई प्रेग्नेंट प्रेमिका , काफी हंगामे के बाद हुआ यह फैसला / शमीम कबाड़ी के गोदाम में ब्लास्ट , दो मजदूरों की मौत , बम और रॉकेट लांचर के खाली खोखे बरामद / छत्तीसगढ़ - कुख्यात अपराधी तानाजी राव उर्फ मोनू राव एक साल के लिए तड़ीपार , कलेक्टर ने जारी किया आदेश / सक्ती - बुधवारी बाजार में खुलेआम हथियार लहराते सूरज गिरफ्तार , भेजा गया जेल / 
जांजगीर चाम्पा जिले के फर्जी पत्रकार के मामले में उरगा पुलिस ने किया खुलासा , जाने कथित पत्रकारों के नाम और उनके कारनामे

   cgwebnews.in   

जांजगीर चाम्पा जिले के फर्जी पत्रकार के मामले में उरगा पुलिस ने किया खुलासा , जाने कथित पत्रकारों के नाम और उनके कारनामे

74.96

कोरबा
कोरबा 07 जून 2021 - कोरबा जिले के उरगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 06 जून 2021 को प्रार्थी राकेश कुमार श्रीवास पिता लक्ष्मी नारायण श्रीवास निवासी संजय नगर फरसवानी ने उरगा थाना आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका संजय नगर में सेलून का दूकान है । जिसे दिनांक 06 जून 2021 की शाम 06 बजे साफ - सफाई कर रहा था , उसी समय दो मोटर साइकल में सवार होकर 04 लोग आये और अपने मोबाईल से उसकी दुकान का फोटो खीचने लगे , प्रार्थी द्वारा पुछने पर फोटो क्यो खिच रहे तो मोटर साइकल सवार चारो व्यक्ति बोले कि आज लाक डाउन है तुम दुकान खोले हो इसको हम पेपर में छाप कर तुम्हे जेल भेजवा देंगे।

चारो लोगो ने बताया की हम लोग प्रेस से है और जेल जाने से बचना है तो हमे 05 हजार रुपये दो।

तब प्रार्थी डर के मारे उनसे माफी मांगने लगा तब भी वे लोग इसे डराते धमकाते रहे एवं प्रार्थी से 1000 रुपये ले लिये और वहा से चले गये दुकान बंद करके प्रार्थी राकेश श्रीवास बस्ती की ओर गया तो प्रार्थी को पता चला कि गांव के निरंजन राठौर से 4000 रुपये एवं ईश्वरी राठौर से 550 रुपये तथा गांव के अन्य लोगो से भी डरा धमका कर रकम उगाही किये है।

तब प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की सूचना उरगा थाने में दिया जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर सूचना का तस्दीक किया गया जो सूचना सही पाये जाने से आरोपीयो द्वारा अपराध धारा 384 , 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपी 

01 - सुखसागर माथूर पिता कुसुम लाल उम्र 40 साल निवासी कुरदा थाना चांपा , 

02 - राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल पिता गणेश राम उम्र 36 साल निवासी बरपाली चौक चांपा थाना चांपा 

03 - पवन कुमार नामदेव पिता स्व . सुखलाल प्रसाद उम्र 34 साल निवासी बरपाली चौक चांपा थाना चांपा 

04 - कीर्तन पटेल पिता रमेश कुमार उम्र 29 साल निवासी कुरदा थाना चापा जिला जांजगीर चांपा 

सभी के कब्जे से 6900 रुपये नगदी , 04 नग मोबाईल , 08 नग प्रेस आईडी कार्ड , 02 मोटर सायकल जप्त कर आज दिनांक 07 जून को 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक उक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध थाना चांपा में पूर्व में अपराध कमांक 136/2020 धारा 384 , 294 , 341 , 34 भादवि पंजीबद्ध है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में उप निरी . नवल साव , सउनि राकेश गुप्ता , प्र आर 340 राम पाण्डेय , प्रधान आरक्षक उदय सिंह , आरक्षक शंखधर जायसवाल , नरेन्द्र लहरे , तस्लीम आरीफ , पुरंजन साहू की सराहनीय भूमिका रही।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/