मुफ्त की सिगरेट के लिए SI ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा , हुआ सस्पेंड , विभागीय जांच के भी आदेश / दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग आज , देखे पूरी डिटेल / छत्तीसगढ़ - NIA करेगी बहुचर्चित साधराम हत्याकांड की जाँच , CM साय केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र / स्थगित हुआ 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव , जानें क्या है नए मतदान तिथि को लेकर अपडेट / इस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़ , जिला प्रसासन जुटा तैयारी में / सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? , कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? / सक्ती - बीजेपी सांसद गुहाराम ने भी किया था विकास का वादा पर 5 साल रहे लापता , अब क्या कहती है जनता / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - दामाद ने ससुर को मारी गोली , वारदात के बाद आरोपी दामाद हुआ फरार / छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी , केंद सरकार ने जारी की अधिसूचना / 
छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गाँव जहाँ के ग्रामीणों ने बिना किसी दबाब खुद को कर रखा है कोरेन्टीन , पूरा गाँव है कोरोना मुक्त

   cgwebnews.in   

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा गाँव जहाँ के ग्रामीणों ने बिना किसी दबाब खुद को कर रखा है कोरेन्टीन , पूरा गाँव है कोरोना मुक्त

92.88

कोरबा
कोरबा 25 अप्रैल 2021 - कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण इलाके में भी लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। वही वनांचल में कई ऐसे भी इलाके है, जहां के ग्रामीणो ने अपनी जागरूकता से कोरोना वायरस को गांव के बाहर ही ब्लॉक कर दिया है। अपने परिवार के साथ ही पूरे गांव को सुरक्षित रखने के लिए ग्रामीण एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ाई लड़ रहे है।

कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। मगर लॉकडाउन में खूबसूरत जगह सूना पड़ा है। गांव में हर तरफ सन्नाटा पसरा है। घर और दुकानों के पट बंद है। दरअसल सतरेंगा के ग्रामीणों ने कोरोना को हराने में सरकार का साथ दे रहे है। 

जिले में 12 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन है, तब से यहां के ग्रामीण बगैर प्रशासनिक सख्ती के लॉकडाउन का पालन कर रहे है। करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव में पानी की काफी समस्या है। सीमित हेण्डपम्प के सहारे बड़ी आबादी अपनी प्यास बुझाती है। आम दिनो की तरह कोरोना काल मे भी हेंडपम्पो में पानी भरने के लिए भीड़ लगता है। 

लेकिन गाँव की महिलाओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने संकल्प ले लिया है। चेहरे पर मास्क और समाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखकर महिलाएं पानी भरती है। 

आपको बता दे कि जिले में पिछले 22 दिनो में 9676 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जबकि कोरोना से 297 लोगो की मौत हो चुकी है। ऐसे में लोग काफी डरे हुए है। इस बात को ध्यान में रखकर सतरेंगा के ग्रामीण काफी सतर्क है। 

यहां के लोग कोई लापरवाही नही करते। यही वजह है कि अब तक ये गांव कोरोनामुक्त है। जबकि आस- पास के कई गांव में कोरोना के मरीज मिल चुके है। बहरहाल कोरबा शहरी इलाके में जगह जगह पुलिस की तैनाती होने के बाद भी लोगो की लापरवाही देखने को मिल जाती है, लेकिन सतरेंगा के आदिवासियों ने लॉकडाउन का पालन कर मिशाल कायम किया है।

सोर्स - BEC
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/