मुफ्त की सिगरेट के लिए SI ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा , हुआ सस्पेंड , विभागीय जांच के भी आदेश / दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग आज , देखे पूरी डिटेल / छत्तीसगढ़ - NIA करेगी बहुचर्चित साधराम हत्याकांड की जाँच , CM साय केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र / स्थगित हुआ 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव , जानें क्या है नए मतदान तिथि को लेकर अपडेट / इस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़ , जिला प्रसासन जुटा तैयारी में / सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? , कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? / सक्ती - बीजेपी सांसद गुहाराम ने भी किया था विकास का वादा पर 5 साल रहे लापता , अब क्या कहती है जनता / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - दामाद ने ससुर को मारी गोली , वारदात के बाद आरोपी दामाद हुआ फरार / छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी , केंद सरकार ने जारी की अधिसूचना / 
ब्यापारी एकता पेनल के प्रत्याशियों ने किया सक्ती में किया सघन जनसंपर्क

   cgwebnews.in   

ब्यापारी एकता पेनल के प्रत्याशियों ने किया सक्ती में किया सघन जनसंपर्क

56.62

जांजगीर चाम्पा
सक्ती 07 मार्च 2021 - छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 17 मार्च को प्रस्तावित चुनाव को लेकर ब्यापारी एकता पेनल के उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद के प्रत्याशियों ने 07 मार्च को शक्ति शहर में सघन जनसंपर्क किया, इस दौरान उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुनील सोनी चांपा एवं मंत्री पद के प्रत्याशी सतीश जिंदल बाराद्वार के नेतृत्व में चेंबर सदस्यों ने शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा से संपर्क प्रारंभ किया, जो कि स्टेशन रोड, अग्रसेन चौक, नवधा चौक, हटरी चौक, बुधवारी बाजार,हटरी हॉस्पिटल रोड, गौरव पथ मार्ग, सोसायटी चौक, स्टेशन रोड, पेट्रोल पंप रोड,नारायण सागर रोड,राजापारा रोड,सहित शहर के विभिन्न स्थानों में चेंबर सदस्यों से संपर्क कर समर्थन मांगा।

इस दौरान चांपा से पहुँचे लगभग 100 की संख्या में युवाओं की टीम ने पूरे उत्साह के साथ व्यापारी एकता पेनल के कलश छाप पर लोगों को अपना मत देने तथा व्यापारियों की समस्याओं के लिए युवाओं को नेतृत्व सौंपने का आग्रह किया, इस दौरान सक्ती शहर के व्यापारियों में भी चेंबर चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा तपती दोपहरी में भी प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ता समर्थकों के साथ पैदल ही जन संपर्क करते हुए दुकानो पर जाकर ब्यापारियों संपर्क किया।

इस दौरान चेंबर के उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में पूरे प्रदेश में व्यापारी एकता पेनल के कलश को लेकर एक अभूतपूर्व वातावरण है तथा इन चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में पूरा पैनल रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगा एवं व्यापारी एकता पेनल ने विगत कई दशकों से निरंतर व्यापारियों के लिए संघर्ष किया है तथा आने वाले समय में भी जांजगीर जिला के व्यापारियों के लिए उनकी हर समस्याओं के निराकरण के लिए यह पैनल सदैव उनके साथ खड़ा हुआ है।

मंत्री पद के प्रत्याशी सतीश जिंदल बाराद्वार ने भी कहा कि आज चेंबर का चुनाव व्यापारी हितों का चुनाव है तथा हम सभी इन चुनाव में एक योग्य प्रत्याशियों को अपना वोट देकर उन्हें अपना प्रतिनिधि चुने तथा हमारा यह वोट आने वाले 3 वर्षों के लिए हमारी समस्याओं के निराकरण में हमारा सहायक बनेगा, इस दौरान सक्ती शहर के  भी चेंबर के वरिष्ठ पदाधिकारियों के से पैनल के प्रत्याशियों ने संपर्क कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया तथा जनसंपर्क के दौरान शहर के व्यापारियों ने जगह-जगह इस टीम में चल रहे लोगों का जलपान एवं शीतल पेय के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया।

 ब्यापारी एकता पेनल के शहर में 07 मार्च को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील सोनी, मंत्री पद के प्रत्याशी सतीश जिंदल बाराद्वार, प्रकाश अग्रवाल चांपा, मोहम्मद अली,अनुपम केडिया, विनय अग्रवाल,विशाल केडिया, अजय शर्मा,रितेश शर्मा,डॉक्टर नितेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता,प्रवीण अग्रवाल, सुनील साधवानी,गोविंदा वैष्णव, अंजुम अंसारी,विक्की मनवानी,अनिल बनकर, दिलीप मिरचंदानी, अभय मित्तल, अविनाश मोदी, गौरव अग्रवाल, सुभाष शर्मा,आशीष अग्रवाल, योगेश गोयल, हनी जयपुरिया, सुभाष शर्मा, अमन मोदी, जानू खुल्लर,हरदीप सलूजा, विनय केडिया सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे एवं शक्ति से अमरलाल अग्रवाल (कांट्रैक्टर),सुभाषचंद्र गर्ग पत्रकार, अमन डालमिया, छेदीलाल गर्ग,गजेंद्र गज्जू डालमिया, संदीप अग्रवाल टिल्लू,सुमित सराफ, बिल्लू सराफ,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/