मुफ्त की सिगरेट के लिए SI ने दुकानदार को निर्वस्त्र कर पीटा , हुआ सस्पेंड , विभागीय जांच के भी आदेश / दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर वोटिंग आज , देखे पूरी डिटेल / छत्तीसगढ़ - NIA करेगी बहुचर्चित साधराम हत्याकांड की जाँच , CM साय केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र / स्थगित हुआ 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव , जानें क्या है नए मतदान तिथि को लेकर अपडेट / इस तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर आएंगे छत्तीसगढ़ , जिला प्रसासन जुटा तैयारी में / सौम्या के साथ खेला कौन सा खेल…बताते क्यों नहीं भूपेश बघेल? , कितनी ​थी घोटाले में हिस्सेदारी? / सक्ती - बीजेपी सांसद गुहाराम ने भी किया था विकास का वादा पर 5 साल रहे लापता , अब क्या कहती है जनता / छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - दामाद ने ससुर को मारी गोली , वारदात के बाद आरोपी दामाद हुआ फरार / छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की एक और गारंटी , केंद सरकार ने जारी की अधिसूचना / 
मरवाही उप चुनाव , कांग्रेस ने किया प्रत्यासी के नाम का एलान , जाने कांग्रेस प्रत्यासी के बारे में ,,

   cgwebnews.in   

मरवाही उप चुनाव , कांग्रेस ने किया प्रत्यासी के नाम का एलान , जाने कांग्रेस प्रत्यासी के बारे में ,,

48.92

गौरेला पेंड्रा मरवाही
रायपुर 12 अक्टूबर 2020 - मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषि‍त कर दिया है. कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव के नाम पर मुहर लगाते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि नाम के ऐलान से पहले ही स्थानीय कांग्रेसी और सरपंच संघ ने इनके नाम पर आपत्ति जताई थी. बता दें कि बीजेपी ने डॉ. गंभीर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

कौन हैं कांग्रेस प्रत्यासी डॉ. के के ध्रुव 

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जिस डॉ. कृष्णकांत ध्रुव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वो वर्तमान में मरवाही विकासखंड में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ हैं. डॉ कृष्णकांत ध्रुव बलौदाबाजार जिले के नटवा गांव के रहने वाले हैं, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा कोरबा में होने के बाद जबलपुर के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. इनके पिता एसईसीएल कोरबा में कर्मचारी हैं, तो वही इनके 3 बेटे इंजीनियर हैं.

डॉ. ध्रुव सन 2001 से लगातार मरवाही में ही कार्यरत है. फिलहाल डॉ कृष्णकांत ध्रुव मरवाही में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हैं जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क किया जा रहा है. इनका आसपास के क्षेत्रों में अच्छी खासी पकड़ हैं, क्योंकि यह अस्पताल में सेवाएं देने के साथ ही साथ किसी के बीमार पड़ने पर घर में जाकर भी तत्परता पूर्वक से सेवाएं देते हैं.

इसलिए हो रहा चुनाव

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी मरवाही से विधायक थे. जोगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई. वहीं 16 अक्टूबर तक नामांकन जमा किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर तक होगा. नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर तय की गई है. मतदान की तारीख 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगा।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/