भूपेश बघेल ही रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री , राज्यपाल ने कार्यभार संभालने के लिए किया आदेशित / 07 दिसंबर की दोपहर 02 बजे राजभवन के सामने अपना मुंह काला कराएंगे नेताजी , जाने क्या है मामला / फेमस टीवी सीरियल CID के फ्रेडरिक्स का निधन , मुंबई के निजी हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस / छत्तीसगढ़ - जँहा हुआ था बृजमोहन पर हमला वहाँ शुरू हुई पुलिसिया कार्यवाही , बृजमोहन ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब,,, / BJP को पूर्ण बहुमत मिलते ही छत्तीसगढ़ में हुई बुलडोजर की एंट्री , राजधानी में चल रहा है सरकारी बुलडोजर / छत्तीसगढ़ - मंत्री जी के मूंछो के पीछे हाथ धो कर पड़े भाजपाई , मूंछ को मुंडवा कर ही लेंगे दम / OP चौधरी , विष्णुदेव और डॉ रमन का पत्ता कट , यह होंगे छत्तीसगढ़ के अगले CM , कभी भी हो सकता है एलान / छत्तीसगढ़ में दिखा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर , कई जिलों में हुई रात भर बारिश , 05 दिनों तक ऐसे ही रहेगा मौषम / छत्तीसगढ़ - ढाबे में जीत का जश्न मना रहे युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला , हालत नाजुक / 
इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ रेप करना चाहता था मंसूर अली खान , खुलासे के बाद मचा बवाल

   cgwebnews.in   

इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ रेप करना चाहता था मंसूर अली खान , खुलासे के बाद मचा बवाल

63.88

नई दिल्ली
नई दिल्ली 20 नवंबर 2023 - तमिल एक्टर मंसूर अली खान एक्ट्रेस तृषा कृष्णन को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर फंसते जा रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग खान के जरिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नाराज है. उसने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी को IPC की धारा 509 B और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है।

दरअसल, तृषा और मंसूर अली खान ने हाल ही में आई फिल्म 'लियो' में काम किया था. हालांकि, दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया. इस फिल्म में लीड हीरो की भूमिका तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापथी विजय ने निभाई, जबकि तृषा कृष्णन इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका में नजर आईं. इस फिल्म में मंसूर अली खान का भी एक छोटा सा रोल था।

दरअसल, मंसूर अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान तृषा को लेकर कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं तृषा के साथ काम कर रहा हूं, तो मुझे लगा कि इसमें एक बेडरूम सीन होगा. मुझे लगा था कि मैं तृषा को उठाऊंगा और उसे बेडरूम में लेकर जाऊंगा. ऐसा मैं अपनी अन्य फिल्मों के सीन के दौरान कई एक्ट्रेस के साथ कर चुका हूं. मैंने कई रेप के सीन फिल्माएं हैं ये मेरे लिए नया नहीं था लेकिन इन लोगों ने कश्मीर में शूटिंग के दौरान मुझे तृषा को देखने भी नहीं दिया।

तृषा ने भी मंसूर अली खान के इस बयान को लेकर उनकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मंसूर अली खान ने मेरे बारे में भद्दी और घृणित टिप्पणी की है. मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और इसे लैंगिक भेदभाव पूर्ण , अपमान जनक, महिला विरोधी , घृणित मानती हूं।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/