छत्तीसगढ़ - दो साल पुरानी रंजिश का बदला लेने छठ पूजा के दिन को चुना , गला रेतकर कर दी हत्या
cgwebnews.in
दुर्ग
दुर्ग 20 नवंबर 2023 - दो साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए छठ पूजा से लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई की। युवक विजय पासवान कल शाम छठ पूजा करने गया था। छठ पूजा से वापस लौटते समय पुराने विवाद का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मामला खुर्सीपारा थाना क्षेत्र का है।
खुर्सीपार थाना क्षेत्र के मिनी माता नगर वार्ड क्रमांक 46 में युवक विजय पासवान रहता था। वह और उसका भाई प्रकाश पासवान साथ में ठेका मजदूरी करते थे। कल शाम वे पास के तालाब में छठ पूजा के लिए गया हुआ था। वहां से लौटते समय देर शाम उसकी उसके पड़ोस में ही रहने वाले भूषण साहू ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी।
घरवालों को जब किसी ने विजय पासवान पर चाकू से हमले की बात बताई तब उसके घर वाले तुरंत सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे वहां विजय लहूलुहान हालत में पड़ा था परिजन विजय पासवान को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भूषण साहू ने नशे की हालत में विजय के घर घुसकर उसकी बहन से छेड़छाड़ की थी तब विजय ने भूषण को खूब पीटा था। मोहल्ले वालों और समाज के अन्य लोगों की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और विजय ने पुलिस में मामला आगे नहीं बढ़ाया।
पर मार खाने के बाद भूषण साहू विजय से रंजिश रखने लगा और उससे बदला लेने की फिराक में था विजय पासवान जब छठ पूजा से लौट रहा था जब बाइक पर भूषण साहू और उसके दो साथी पहुंचे। उन्होंने चाकू से पहले विजय का गला रेता और जब विजय तड़पने लगा तो उसके पेट में भी कई बार चाकू से वार किया और उसे उसी हालत में छोड़ कर बाइक से फरार हो गए।