छत्तीसगढ़ - कांग्रेस के 75 पार के दावे पर मतभेद , मंत्री जी ने कहा 75 पार का कोई एग्रीमेंट है क्या...
सरगुजा , 2023-11-20 15:17:03
अंबिकापुर 20 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म हो गया है और राजनीतिक दल सीटों के अंक गणित में जुटे हुए है। ऐसे में कांग्रेस के अबकी बार 75 पार के दावे पर सरकार के मंत्रियों के अलग-अलग विचार सामने आ रहे है। एक तरफ डिप्टी सीएम सिंहदेव जहां 75 पार न होकर दो तिहाई सीट हासिल करने का दावा कर रहे है।
वहीं प्रदेश में 75 पार के दावे पर डिप्टी सीएम के बयान पर जब मंत्री अमरजीत भगत से उनका मत जानना चाहा गया, तो उन्होने दो टूक शब्दों में कह दिया कि कोई ऐसा कमिटमेंट या कोई लिखित एग्रीमेंट तो नहीं है। यह एक अनुमान रहता है, लेकिन अमूनन वही स्थिति रहेगी जो पिछले चुनाव में थी, 19-20 हो सकता है।
यह एक अनुमान रहता है, लेकिन अमूनन वही स्थिति रहेगी जो पिछले चुनाव में थी 19-20 हो सकता है। सीएम पद के लिए चल रहे बयानबाजी को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने बगैर किसी का नाम लेते हुए कह दिया कि ठीक है जो है वह है।