TS सिंहदेव ने CM पद के लिए ठोकी ताल , भूपेश बोले मेरे नेतृत्व में लड़ा गया चुनाव , घमासान मचना तय
cgwebnews.in
रायपुर
रायपुर 18 नवंबर 2023 - छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दोनो चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सभी को 03 दिसंबर मतगणना के दिन का इंतजार है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा अलग-अलग बयान और बातें सुर्खियों में रही। कभी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात ने तूल पकड़ा तो कभी दिल्ली तक जाकर ताकत दिखानी पड़ी।
दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि एक बार फिर अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और उनके परिवार ने अंबिकापुर में यह कहा की सिंहदेव मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं।
अंबिकापुर में मीडिया ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि पिछले बार सरगुजा मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित हो गया, इस बार क्या आप सीएम बनेंगे...उन्होंने संक्षिप्त जवाब देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा, मेरा अब लास्ट टाईम है। TS सिंहदेव ने CM भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए CM बघेल और क्रिकेटर विराट कोहली के बीच एक दिलचस्प समानता बताई। TS बाबा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट सेमीफाइनल का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारे कप्तान हैं, लेकिन पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। यहां ये बात ध्यान में रखनी होगी कि सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतक बनाया , श्रेयस ने अच्छा खेला लेकिन मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को मिला था।
वहीं पाटन में वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नतीजे आने के बाद विधायक दल और हाईकमान करेगा।
CM से मीडिया ने सवाल किया...TS सिंहदेव के परिजन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका दावा जता रहे हैं, CM ने अपने जवाब में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इसका मतलब समझा जा सकता है की कांग्रेस के भीतर खाने में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान जग जाहिर रही है।