छत्तीसगढ़ में लव जिहाद , 51 साल के अधेड़ 20 साल की युवती से किया रेप , नाम भी बदला
cgwebnews.in
रायपुर
रायपुर 17 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झूठ फरेब और टॉर्चर की एक दर्दनाक दास्तान सामने आयी है। जिसमें एक 20 साल की लड़की ने 51 साल के शख्स के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक ये शख्स उसके साथ लंबे समय से शारीरिक संबंध बनाता रहा और जबरदस्ती अबॉर्शन भी करवा दिया।
51 साल का नबी आलम खान रायपुर में ग्रिल बनाने का काम करता है। पिछले साल नबी खान की मुलाकात 20 साल की एक युवती से हुई जो रायपुर में ही ब्यूटीशियन का काम करती है। माता-पिता दुर्ग में रहते हैं और युवती किराए का मकान लेकर रायपुर से एक इलाके में रह रही थी। आलम खान ने इस लड़की को अपने साथ काम करने का झांसा दिया।
इसी दौरान अधेड़ उम्र के आलम खान ने युवती का रेप किया। एक बार रेप का सिलसिला शुरू हुआ तो बस चलता ही रहा। युवती ने विरोध किया तो नबी आलम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। कई महीनों तक ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहा। इसने लड़की को एक घर किराए पर लेकर दिया और जब इसका मन करता लड़की के साथ संबंध बनाता।
खुद के परिवार से दूर रहने की वजह से ये लड़की दलदल में फंसती जा रही थी और इसका फायदा उठा रहा था ये शख्स। इसी दौरान इस नबी खान ने लड़की का नाम भी बदल दिया। हिंदू लड़की ये तरन्नुम कहकर बुलाने लगा। अब लड़की आलम खान के बच्चे की मां बनने वाली थी। बस ये बात इस शख्स को परेशान करने लगी। इसने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आलम खान की पत्नी और उसके बच्चे भी शामिल हो गए थे।
यातनाओं से तंग आकर आखिरकार जब इस युवती से बर्दाश्त नहीं हुआ तो इसने पुलिस की मदद ली। इसने आलम खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू की और इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने लव जिहाद केस फाइल किया है।