छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष के भतीजे पर जानलेवा हमला , गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती / छत्तीसगढ़ - नाबालिग प्रेमिजोडे ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी , गाँव मे पसरा सन्नाटा / छत्तीसगढ़ में एक और गैंगरेप की वारदात , दो आरोपियों में घर मे घुस कर महिला से बुझाई हवस की प्यास / पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से पत्रकारों को धक्के देकर निकलवाया बाहर , मंच से दी खुली धमकी , बवाल मचना तय / छत्तीसगढ़ - एकलव्य आवासीय विद्यालय के 82 छात्र एक साथ अचानक हुए बीमार , मचा हड़कंप / छत्तीसगढ़ - DAV स्कूल की तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार , बस में थे दो दर्जन से अधिक छात्र / छत्तीसगढ़ - सभी डकैतों को लेकर एक्सिस बैंक पँहुची पुलिस , क्राईम सिन होगा रिक्रिएट / छत्तीसगढ़ - शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर फैली अफवाह , शिक्षा विभाग ने दिया यह स्पष्टीकरण / भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने की खुदकुशी , इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम / 
ब्यूटीपार्लर में काम दिलाने के बहाने नाबालिग से कराया देह ब्यापार , ऐसे हुई चंगुल से आजाद

   cgwebnews.in   

ब्यूटीपार्लर में काम दिलाने के बहाने नाबालिग से कराया देह ब्यापार , ऐसे हुई चंगुल से आजाद

43.84

झारखंड
रांची 07 जून 2023 - ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने के बहाने कुछ लोग नाबालिग लड़की को अपने साथ धनबाद से रांची लेकर गए. फिर वहां उससे मोबाइल फोन छीना और देह व्यापार के धंधे में उतार दिया. नाबालिग ने पांच दिन बाद जैसे तैसे आरोपियों के पास से अपना मोबाइल ढूंढ निकाला. फिर उनसे छिपकर अपने घर में फोन किया. वहां भाई को आपबीती सुनाई. जिसके बाद नाबालिग के घर वालों ने आरोपियों के सामने कई मिन्नतें कीं।

जिसके बाद कुछ लोग नाबालिग को उसे घर वापस छोड़ कर गए. लेकिन साथ ही इस बारे में किसी से कुछ भी नहीं बताने की सख्त हिदायत दी. इसके बाद पीड़िता के घर वालों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के घर वालों ने बताया कि वे काफी गरीब परिवार से हैं. कुछ दिन पहले तीन लोग हमारे घर आए थे. एक महिला और दो पुरुष. उन्होंने कहा कि हम आपकी बेटी की नौकरी रांची में स्थित एक ब्यूटी पार्लर में लगवा देंगे. हम भी उनकी बातों में आ गए और अपनी बेटी को उनके साथ भेज दिया।

परिवार ने बताया इसके पांच दिन बाद हमारे बेटे के मोबाइल पर बेटी का फोन आया. वो बहुत रो रही थी. उसने बताया कि उससे वहां गलत काम करवाया जा रहा है. जिसके बाद हमने उन तीनों लोगों को फोन करके विनती की कि हमारी बेटी को वापस भेज दें. पहले तो उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी. फिर बाद में कुछ लोग हमारे घर आए और बेटी को लौटाते हुए कहा कि अगर हमने इस बारे में किसी को भी कुछ बताया तो अच्छा नहीं होगा।

वहीं, पीड़िता ने बताया कि रांची ले जाते ही आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया. फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. वहां उसके साथ रोज गंदा काम किया जाता था. बड़ी मुश्किल से उसने पांच दिन बाद अपना फोन ढूंढ निकाला और घर में फोन किया।

जोगता थाने के ASI संतोष कुमार भगत ने कहा कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप सही पाए जाने पर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. मामले में जांच जारी है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाया गया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/