छत्तीसगढ़ - महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ कुँए में कूद कर की खुदकुशी , गांव में पसरा सन्नाटा
cgwebnews.in
जशपुर
जशपुर 25 मई 2023 - इस वक्त जशपुर जिले के सोन क्यारी चौकी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक 22 वर्षीय महिला ने अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ करीब 56 फीट गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है घटना के बाद सन्ना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है वहीं आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता अब तक नहीं चला है ।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करडीह के एक छोटे से गांव बलादर पाठ का ये पूरा मामला बताया जा रहा है मृतिका की शादी करीब 4 वर्ष पहले बलादर पाठ निवासी सदानंद यादव के साथ हुआ था जिससे उन दोनो की लगभग डेढ़ वर्ष की बच्ची भी थी , ग्रामीणों ने घटना के संबंध में आगे बताया की घटना दिनांक 23 मई 2023 की है जब गांव में पास के ही कुवेँ में एक बकरी चराने वाला युवक ने जब उनके शव को दोपहर करीब 3 बजे कुँए में तैरते हुई देखा तो वह हैरान रह गया जिसके बाद उसने आनन फानन में इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए परिजनों ने घटना की सूचना सन्ना पुलिस तथा मृतिका के मायके वालों को दिए मौके घटनास्थल पर सन्ना पुलिस पहुंची दोनों शव को बाहर निकाला गया चूंकि रात हो गई थी इसलिए रात में पीएम नहीं हो सका अगले दिन यानी आज मौके पर सन्ना तहसीलदार के द्वारा मुआयना किया गया तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।