छत्तीसगढ़ - शराब दुकान के पास प्रधानपाठक की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ - बसपा ने विजय बघेल , बृजमोहन अग्रवाल और सरोज पांडेय के खिलाफ उतारे प्रत्याशी , देखे नाम / भाजपा मंडल अध्यक्ष पर रेप का आरोप , FIR के बाद हुआ फरार , तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी / छत्तीसगढ़ - बुधवार को गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड , पारा पँहुचा 43 के पार , मौषम विज्ञानियों ने जताई यह संभावना / विवाहिता ने अपने हाथ पर लिखी पति की गंदी करतूत और लगा ली फाँसी , पुलिस जाँच में जुटी / छत्तीसगढ़ - बंधक बना कर रात भर नाबालिग के साथ हैवानियत , परिचित ने दिया वारदात को अंजाम / TS सिंहदेव का बड़ा बयान , कांग्रेस में नेताओ की भरमार लेकिन कार्यकर्ताओं का पड़ा है आकाल  / इस भ्रम में ना रहे कि मोदी लहर है , भाजपा प्रत्याशी के इस बयान से मचा हड़कंप / खड़ी ट्रक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर , हादसे में 10 लोगो की मौत , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी / 
जांजगीर चाम्पा - इंजीनियर राजेश देवांगन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी , प्रेमिका ने इस वजह से की थी हत्या

   cgwebnews.in   

जांजगीर चाम्पा - इंजीनियर राजेश देवांगन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी , प्रेमिका ने इस वजह से की थी हत्या

82.90

जांजगीर चाम्पा
जांजगीर चाम्पा 05 अप्रैल 2022 -  छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाई के रहने वाले एक इंजीनियर की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि इंजीनियर राजेश देवांगन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई है. राजेश देवांगन की हत्या उसकी प्रेमिका रेशमा खूटे और रेशमा खूटे का नंदोई रथराम ने मिलकर की है. दरअसल मृतक इंजीनियर राजेश देवांगन का रेशम खूटे से पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. रेशमा राजेश देवांगन के प्रेम संबंध से ऊब चुकी थी और उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन राजेश रेशमा के साथ अपने संबंध बनाए रखना चाहता था और संबंध तोड़ने पर समाज में अपने अवैध संबंध उजागर कर देने की धमकी भी रेशमा को देता था।

पुलिस के मुताबिक रेशमा लगातार राजेश से पीछा छुड़ाने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन राजेश इसके लिए तैयार नहीं था. रेशमा ने अपने एक रिश्तेदार रथ राम के साथ मिलकर 15 फरवरी 2022 को राजेश देवांगन को घर बुलवाया और कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर, उसके लाश को गांव के बाहर एक खेत में पैरें के ढेर में छिपा दिया था. इधर दूसरी तरफ 15 फरवरी को सुबह से राजेश अपने घर से निकला हुआ था, और उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था. जब शाम तक राजेश अपने घर नहीं लौटा तो राजेश के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलौदा थाने में दर्ज कराई थी।

16 फरवरी को ग्राम भिलाई के कुछ ग्रामीणों ने खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव देखा था और पुलिस को सूचना दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना किया तो पता चला कि मृतक युवक का शव ग्राम भिलाई निवासी राजेश देवांगन का है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने बलौदा थाने में दर्ज कराया था. पुलिस ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और हत्या के गुत्थी सुलझाने के लिए डाग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी, लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली थी. पुलिस लगातार विवेचना कर रही थी और विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिला की मृतक राजेश देवांगन का मितानिन के पद पर काम करने वाली रेशमा खूटे के साथ पिछले 1 साल से अवैध संबंध था।

पुलिस ने रेशमा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. रेशमा ने पुलिस को बतलाया कि पिछले 1 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था और वह उस संबंध को तोड़ना चाहती थी, लेकिन राजेश संबंध तोड़ने के बजाय संबंध बनाए रखने की और समाज में संबंध उजागर कर देने की धमकी देता था. राजेश की मां भी मितानिन है और वह अपनी मां की फोन से रेशमा को फोन करता था जिसकी वजह से रेशमा और राजेश के कॉल डिटेल्स नहीं मिल पा रहे थे. इस वजह से विवेचना में काफी देर लगी. क्योंकि राजेश जब भी बात करना होता था तो अपने फोन से बात करने के बजाय अपनी मां के फोन से बात किया करता था. रेशमा का राजेश से मन भर गया था और वह उससे संबंध तोड़ने के लिए कह रही थी, लेकिन राजेश मानने को तैयार नहीं था. इससे वह परेशान हो गई थी और उसने हत्या करने की साजिश रची थी. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Category
देश ,  छत्तीसगढ़ ,  खेल  ,  व्यापार / व्यवसाय  ,  बॉलीवुड  ,  मध्य प्रदेश ,  उत्तर प्रदेश ,  देश विदेश ,  बिहार  ,  जांजगीर चाम्पा ,  रायपुर ,  बालोद ,  बलौदा बाजार ,  बलरामपुर ,  जगदलपुर ,  बेमेतरा ,  बीजापुर ,  बिलासपुर ,  दंतेवाडा ,  धमतरी ,  दुर्ग ,  गरियाबंद ,  गौरेला पेंड्रा मरवाही ,  जशपुर ,  कबीरधाम ,  कांकेर ,  कोंडागांव ,  कोरबा ,  बैकुंठपुर ,  महासमुंद ,  मुंगेली ,  नारायणपुर ,  रायगढ़ ,  राजनाँदगाँव ,  सुकमा ,  सूरजपुर ,  सरगुजा ,  झारखंड ,  उत्तराखंड ,  महाराष्ट्र ,  कोरिया ,  क्राइम ,  धर्म / ज्योतिष ,  मौसम ,  नई दिल्ली ,  सक्ती ,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ ,  खैरागढ़ छुईखदान गंडई ,  मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर ,  मोहला मानपुर अम्बागढ़ , 
Anil Tamboli
अनिल तम्बोली

Administrator

Contact
+91 9340270280 | +91 9827961864

Email : zee24ghante.janjgir@gmail.com

Add : Mahamaya Apartment , Main Road , SAKTI , 495689

https://free-hit-counters.net/